सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को मिर्जापुर में पीएम और सीएम पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाला अब चौकीदार बन गया है और लोकसभा चुनाव बाद फकीर बन जाएगा। अगले विधानसभा चुनाव में ठोकीदार की विदाई तय है। ये हमे महामिलावट कहते हैं लेकिन ये तो खुद महा गिरावट वाले लोग हैं।
शहर के जीआईसी मैदान पर आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार नफरत की नींव और झूठ पर चल रही है। देश की सीमा सबसे ज्यादा असुरक्षित भाजपा सरकार में रही है और ये आतंकवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं। पीएम प्रोटोकॉल तोड़कर पाकिस्तान गए और खीर खाकर चले आए। प्रचार में नोटबंदी की कहीं चर्चा नहीं करते। हमारा और आपका धन तो पूंजीपति लेकर विदेश भाग गए।
अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी चाय बेचने वाला और पिछड़ा बताकर आये थे। सबसे ज्यादा धोखा पिछड़ो को ही दिया। चाय तो खराब निकली क्योंकि बिना दूध के चाय नहीं बनती। जनता के रडार ने पीएम का झूठ पकड़ लिया है। चुनाव बाद मोदी फकीर बन जाएंगे। भाजपा वाले शौचालय पर भाषण शुरू करते हैं और वही खत्म। पीएम ने कहा था अच्छे दिन आएंगे, नौकरी देंगे। अब कहते हैं कि पकौड़े बनाओ।
अगर संविधान ना होता तो घंटा बजा रहे होते ठोकीदार'
सपा, बसपा और रालोद प्रत्याशी रामचरित्र निषाद को वोट करने की अपील की। अखिलेश यादव करीब 44 मिनट तक बोले। अपना भाषण खत्म कर अखिलेश यादव मिर्ज़ापुर से रवाना हुए। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा के सबसे ज्यादा धोखा किसानों के साथ किया है।